Neha Kakkar के बीच Reception Husband Rohanpreet Singh ने खींचे गाल, VIRAL VIDEO | Boldsky

2020-10-26 96

Bollywood's well-known singer Neha Kakkar has started a new innings in her life. Neha Kakkar married Rohanpreet in Delhi on 24 October in the presence of her family members and close ones . Videos and photos of their wedding celebration are going viral on social media.Neha Kakkar and Rohanpreet, who are looking very happy , are singing Neha Kakkar song in a video of the wedding going viral on social media. At the same time, Rohanpreet sitting on his knee is cheering him. During this time, Rohanpreet caught the love of Neha Kakkar. Both seem quite happy.

बॉलिवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी जिंदगी में एक नई पारी की शुरुआत की है। नेहा कक्कड़ ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबियों की मौजूदगी में 24 अक्टूबर को दिल्ली में रोहनप्रीत के साथ शादी की। उनकी शादी के जश्न के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के एक वीडियो में नेहा कक्कड़ गाना गा रही हैं। वहीं, उनके पास घुटने के सहारे बैठे रोहनप्रीत उन्हें चीयर कर रहे हैं। इसी दौरान रोहनप्रीत ने नेहा कक्कड़ के प्यार से गाल पकड़े। दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।

#NehaKakkarRohanpreetSinghWedding